छात्र-छात्राओं ने किया मैनपाट का अध्ययन भ्रमण
                                
                            
                            
                                Date: 19-03-2024
                                
                            
                            
                            
                                
                            
                             शासकीय रेवती रमण मिश्रा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के रसायनशास्त्र विभाग के एम.एससी. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के कुल 49 छात्र-छात्राओं ने मैनपाट के विभिन्न स्थलों का दिनांक 17 मार्च 2024 को अध्ययन भ्रमण संपन्न किया। अध्ययन भ्रमण महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. एच.एन. दुबे के निर्देशन में पूर्ण किया गया। विद्यार्थियों के साथ रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. विकेश कुमार झा, प्रयोगशाला तकनीशियन श्री संजय सिंह, एवं अतिथि व्याख्याता सुश्री साधना भगत उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं को मैनपाट के टाइगर पॉइंट, मछली पॉइंट की जैव विविधता एवं पर्यावरण परिवर्तन का अध्ययन कराया गया, इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने जलजली पॉइंट क्षेत्र में बने दलदल का एवं उसके चारों ओर के डाइवर्सिटी का अध्ययन किया। छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण को प्रत्यक्ष रूप से जाना एवं प्रयोगशाला में रासायनिक विश्लेषण के लिए आवश्यक मिट्टी, जल एवं पौधों को संग्रहण किया।