विद्यार्थियों ने मैनपाट में  टाइगर प्वाइंट,  जलजली और बौद्ध मंदिर का किया भ्रमण ।
Govt College Surajpur | Government Rewati raman Mishra PG College | Surajpur College-विद्यार्थियों ने मैनपाट में  टाइगर प्वाइंट,  जलजली और बौद्ध मंदिर का किया भ्रमण ।
विद्यार्थियों ने मैनपाट में टाइगर प्वाइंट, जलजली और बौद्ध मंदिर का किया भ्रमण ।
Date: 28-04-2025


शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के माइक्रोबायोलॉजी के विद्यार्थियों ने मैनपाट में  टाइगर प्वाइंट, जलजली और बौद्ध मंदिर के स्थलों का भ्रमण किया । अध्ययन भ्रमण प्राचार्य महोदय डॉ. एच.एन.दुबे के निर्देशन एवं विभाग अध्यक्ष टी.आर. राहंगडाले के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ। अध्ययन भ्रमण हेतु माइक्रोबायोलॉजी विभाग के स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थी शामिल हुए । भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने मैनपाट में उपस्थित जैव विविधता और पर्यावरण से संबंधित घटकों का अध्ययन किया। जिसमें लाइकेन, कवक व अन्य पौधों की जानकारी प्राप्त की । इस स्थल पर पहुंचकर विद्यार्थियों ने कवक और लाइकेन  का संग्रहण किया तथा जैव विविधता एवं पर्यावरण के बीच के संबंध को जाना ।विद्यार्थियों ने संग्रहित पदार्थ का प्रयोगशाला में स्पेसिमेन तैयार किया, ताकि उन्हें आने वाले समय पर सुरक्षित रखकर अध्ययन किया जा सके। अध्ययन भ्रमण में दिव्यादित्य सिन्हा, साधना भगत अतिथि व्याख्याता, प्रंजना साहू व पूर्णिमा राजवाड़े जन भागीदारी ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया ।

Related Photo