वनस्पति शास्त्र विभाग में स्नातकोत्तर कक्षाओं का सेमिनार संपन्न हुआ
Date: 17-10-2025
शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में एमएससी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर वनस्पति शास्त्र विषय के विद्यार्थियों ने अपना सेमिनार संपन्न किया। यह सेमिनार विश्वविद्यालय के CBCS के अनुसार आयोजित किया जाता है। यह CCA-II मूल्यांकन का एक भाग है। इसमें सभी विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास के लिए विषय प्रदान किए जाते हैं, और प्रत्येक विद्यार्थी उन विषयों पर अपना PPT तैयार कर सभी के समक्ष प्रस्तुत करते हैं, इससे विद्यार्थियों में विषय की समझ बढ़ती है तथा विद्यार्थियों में व्यक्तित्व का विकास होता है। यह सेमिनार दिनांक 6 अक्टूबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया गया। सभी विद्यार्थियों में व्यक्तित्व में परिवर्तन देखा गया जो विद्यार्थी मंच पर खड़े होकर अपनी बातें प्रस्तुत नहीं कर पाते थे वह भी कुशलता से अपने विषय पर व्याख्यान देने में सफल रहे हैं। सेमिनार का मूल्यांकन वनस्पति शास्त्र के विभाग अध्यक्ष श्री टी.आर. राहंगडाले तथा कु. उज्जैनी किशोर द्वारा किया गया।