सोशल आउटरीच एवं स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया गया
                                
                            
                            
                                Date: 08-06-2022
                                
                            
                            
                            
                                
                            
                            महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एस. अग्रवाल की अनुमति एवं निर्देशन में एमएससी द्वितीय सेमेस्टर वनस्पतिशास्त्र के 22 विद्यार्थियों को महाविद्यालय के वनस्पतिशास्त्र, रसायन शास्त्र एवं प्राणी शास्त्र प्रयोगशालाओं में उपयोग किए जाने वाले सामान्य एवं शोध कार्य के उपकरणों का छः दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण दिनांक 28 मई 2022 से 3 जून 2022 तक दिया गया। विद्यार्थियों ने इसे सफलतापूर्वक पूर्ण किया। प्रशिक्षण देने हेतु डॉ विकेश कुमार झा विभागाध्यक्ष (रसायनशास्त्र), डॉ चंदन कुमार विभागाध्यक्ष (प्राणीशास्त्र) एवं श्री टी.आर.राहंगडाले विभागाध्यक्ष (वनस्पतिशास्त्र) द्वारा उपकरणों का प्रशिक्षण दिया गया, इसके अतिरिक्त शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक (वनस्पतिशास्त्र) डॉ. धनंजय पांडे द्वारा विद्यार्थियों को शोध कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया।